Shayari एक ख़्वाब | • EK KHWAAB ᥫ᭡ ☻️
2.79K subscribers
1.73K photos
635 videos
11 files
1.41K links
Est. 31May,2022
!! सब अधूरा ही रह गया
ख़्वाब, ख्वाहिश, और वो सपने !!

Promotion contact: @Ek_KhwaabBot
https://whatsapp.com/channel/0029VaAaEe17z4knYQrsHP2o

Channel list: t.me/trikaaldarshi/2023

Disclaimer: t.me/c/1776900082/13076
Download Telegram
हम किस्मतो के मारे हैं,
हर जंग जीत के भी हारे हैं!!

...🥀🥀
🎉3
जिसके पिता सूर्य 🌞 थे, माता कुन्ती सती कुमारी,
उसका पलना हुई धार पर बहती हुई पिटारी।

#rashmirathi
~ दिनकर
@ek_khwaab
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
❤‍🔥7👏3😢2
डब्बू : मैनेजर साहब मुझे लोन चाहिये..

बैंक मैनेजर: बैंक में खाता है?

डब्बू : अभी तो घर पे ही खाता हूं। लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा....

🤣🤣😂😂😂😂😂
@ek_khwaab
🤣111
मैं क्यूं बांधू तुम्हारे नाम के धागे दर दर पर
तुम फक्त मेरी हो
मुझे यकीन हैं अपनी दुआओं पर
हम❤️तुम
8
संता ने अपना एक्स-रे केरवाया।

डॉक्टर बन्ता
आप के एक्स-रे में आप की हड्डी टूटी हुई है।

सन्ता:
चलो शुक्र है कि
एक्स-रे में ही टूटी है,
अगर असल में टुटी होती तो काफी खर्चा होता।।
@ek_khwaab
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
🤣11
Chalo bye ab😌
Bahut funny kr diya
🥲😅
~ @Aestheticeyes 👀
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
😢10🤯1🥴1
साथ चलने के लिए साथी चाहिए,
आँसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिए,
जिन्दा रहने के लिए जिंदगी चाहिए,
और जिंदगी जीने के लिए आप चाहिए,
हम❤️तुम
4
वो मुझे भूल गयी.. इसका ये मतलब नहीं  की वो मुझसे प्यार नहीं करती...  हो सकता है वो बादाम ना खाती हो.. 😜😂😂😁😜😜💔
🖊
🥴6
💫💫 दुनिया में मैं अपनी कमी छोड़ जाऊंगी.. 💫💫राहों पर इंतजार की लकीर छोड़ जाऊंगी.. 🥺💫 याद रखना मुझे एक दिन ढूंढते फिरोगे.. 🥺🥺 आंखों में आपके नमी छोड़ जाऊंगी.. 💫💫🥺🥺🥺🥺
😢4
😅𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐦𝐚𝐢 𝐃𝐨 𝐜𝐡𝐢𝐣 𝐜𝐡𝐚𝐡𝐢𝐲𝐞.. 😇😅𝐀𝐤 𝐭𝐨 𝐣𝐨𝐛.. 𝐎𝐫 𝐝𝐮𝐬𝐫𝐚 𝐨𝐡 𝐡𝐮𝐬𝐛𝐚𝐧𝐝 𝐣𝐨 𝐛𝐨𝐥𝐞 𝐬𝐮𝐛𝐚𝐡 𝐚𝐚𝐩 𝐬𝐨𝐲𝐞 𝐫𝐚𝐡𝐨.. 😅😅𝐍𝐚𝐬𝐭𝐚 𝐡𝐦 𝐛𝐧𝐚 𝐝𝐞𝐠𝐞.... 😇😅😅🤣🤣🤣 ⟵᪵〬𓆩
🤩5
.. 💫𝐃𝐨𝐜𝐭𝐨𝐫 𝐤𝐨 𝐛𝐡𝐢 𝐤𝐛𝐡𝐢 𝐊𝐛𝐡𝐢... 💫🤗𝐳𝐮𝐥𝐚𝐦 𝐒𝐚𝐡𝐧𝐚 𝐩𝐚𝐝𝐭𝐚 𝐡𝐚𝐢.. 💫🤗𝐇𝐨𝐬𝐩𝐢𝐭𝐚𝐥 𝐦𝐚𝐢 𝐣𝐢𝐬𝐞 पटाने 𝐡𝐚𝐢.. 😅🙈🤗𝐔𝐬𝐢 𝐤𝐨 𝐒𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐤𝐚𝐡𝐧𝐚 𝐩𝐚𝐝𝐭𝐚 𝐡𝐚𝐢.. 🙈🙈😅😅🤗💫 • 𝆺⃪꯭𝅥𝆭𓆩༎〭〬🦋
🤣6😡1
भंडारे में खाना खाने के लिए अपना N-95 मास्क उतार कर
रखा ही
था कि 🤦‍♀️
किसी ने दोना समझ कर रायता डाल दिया 🙄🙄🥲🙆🏼‍♀️🤦‍♀️
🤯6
इश्क में ऐसा इतिहास बनाऊंगा
मेरी बाबू चाहे भूखी रह जाए मै तो खाना खाऊंगा
🥴9😡1
कल रात मेरा दोस्त गाना गा रहा था,

जरा तस्वीर से तू....

निकल के सामने आ...

मेरी महबूबा....

फिर क्या...

मेने पीछे से घुंगरू बजा दिए,

बेचारे को कल से बुखार है।

😜😜😜😜
🤯2
अर्ज किया है.....

मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,

मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है...

जो इसे प्यार समझे,

वो सबसे बड़ा गधा है

😜😜😜
🤨9😡1
अचानक से इतने सारे कर्मठ जुझारू मेहनती कर्मशील और सबसे बड़ी बात मिलनसार सुख दुःख के साथी आ गये हैं..कि सभी लोग हैरान हैं कि इतने भले लोग अब तक कहाँ थे....
🤡4
हॉस्पिटल है जहा एक
नर्स बोली "मु बारक हो, आपके घर बच्चा पैदा हुवा"

घंटा (सुनने वाला):

क्या चमत्कार है, मैं तो हॉस्पिटल में हु, मेरी ही बीवी भी हॉस्पिटल में है,

और बच्चा घर पर पैदा हुवा !!!!!
🤩9
॰एक बार एक पति को उसकी पत्नी ने पूछा –
“ अगर मैं 2-4 दिन  नही दिखूँ तो आपको कैसा लगेगा ….???”
पति मन ही मन बहुत खुश हुआ और उससे रहा नही गया और उसने तपाक से बोल दिया – “मुझे बहुत अच्छा लगेगा …”
फिर क्या था… ? पत्नी ……सोमवार को नहीं दिखी ……मंगलवार को नही दिखी ……बुधवार को नही दिखी …….गुरुवार……….को भी नही दिखी …….
शुक्रवार को जब आँखों की सूजन कम हुई तब जाके थोड़ी – थोड़ी दिखी.
..... Leo aur bano smart 😂😂😂🙈🙈🙈🙈 hui gyi dhulayi 😆😆😆😆😆
🤩10
पागल के हाथ में किताब देखकर डॉक्टर  ने कहा –
भाई ये क्या है ???
पागल ने कहा –
ये आपको ही दिखाने लाया हूँ। ये 500 पन्नों की किताब 📔मैने लिखी 📝है।
👷डॉक्टर –
500 पन्नों में तुमने लिखा क्या है ???
पागल –
पहले पन्ने में लिखा है एक राजा घोडे पर चढ कर जंगल की ओर चला!!! और अंतिम पन्ने पर लिखा कि वह जंगल पहुंच गया !!!!
डॉक्टर –
अच्छा!
बीच के पन्नों पर क्या लिखा???

.

.
पागल- तबडक तबडक
 तबडक
 तबडक
 तबडक
 तबडक
 तबडक
 तबडक
 तबडक
 तबडक
 तबडक
 तबडक
 तबडक
 तबडक
 तबडक
 तबडक
 तबडक
 तबडक
 तबडक
डॉक्टर –
अरे वाह! लेकिन तुम्हारी ये किताब पढ़ेगा कौन???
पागल- टेलीग्राम पर डाल दूंगा, वहाँ पागलों की कमी थोड़े ही है !!!
एक तो अभी भी पढ कर  हंस रहा है,
और कुछ देर बाद इसके कुछ और दोस्त भी पढेंगे!!!

😂😂😂😂
🤣12🥱1