Shayari एक ख़्वाब | • EK KHWAAB ᥫ᭡ ☻️
2.79K subscribers
1.73K photos
635 videos
11 files
1.41K links
Est. 31May,2022
!! सब अधूरा ही रह गया
ख़्वाब, ख्वाहिश, और वो सपने !!

Promotion contact: @Ek_KhwaabBot
https://whatsapp.com/channel/0029VaAaEe17z4knYQrsHP2o

Channel list: t.me/trikaaldarshi/2023

Disclaimer: t.me/c/1776900082/13076
Download Telegram
जितना समय मैच में🏏 third empire
निर्णय देने में लेते हैं, उतने समय में तो

गली क्रिकेट में खिलाड़ी “गाली गलोज”
करके निर्णय ख़ुद ही ले लेते हैं..!!
😝😂😝😂😂😂😂😂
👏4
आठ दस लोग जुआ खेल रहे थे तभी पुलिस आ गई
एक जूआरी पुलिस की गाड़ी में चुपचाप आकर बैठ गया, और बाकी भागने लगे।
तो पुलिस ने उससे पूछा - तू अपने आप ही आकर क्यों बैठ गया?
जूआरी बोला - पिछली बार सीट नही मिली थी, पूरे रास्ते खड़ा होकर जाना पड़ा था।
😝😜😝😜
🤣6🤪1
मम्मी मेरी शादी कर दो मई जून-जुलाई में,,,,

मम्मी मेरा दिल नहीं लगता कॉलेज की पढ़ाई में!!!

🥲🥲🥲
यूँ ना खींचो मुझे अपनी तरफ ऐ फलानी...
💃
Adidas की ब्रांडेड टीशर्ट है फट गई तो लतिया देंगे।
🙄🙄😏😏😝🙈🙈
🥴5👏2
खाना रख दिया है ठूंस लो..😐

(बताइए उपरोक्त वाक्यानुसार शादी को कित्ते साल हो गए हैं)
🤔😒
हरयाणवी लड़का शहर पढ़ने गया

लड़की-तुम्हारा निक नेम क्या है ?

लड़का-ये क्या होता है ?

लड़की-अरे तुमको घर सब, किस नाम से बुलाते हैं

लड़का-कंजर

लड़की बेहोश...😜😜😜😜😜😜😂😂😂😂
🤣8
क्या अजीब सी ज़िद है, हम दोनों की,

तेरी मर्ज़ी हमसे जुदा होने की,और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की.
❤‍🔥6😢3
बातें तो हजार है लेकिन करें किसके साथ😔
😢5🙏2
चलो मैं छोड़ दूँ तुम्हें दुनियाँ के उस तरफ़...

सुना है कि रिश्तों से दूर जाना चाहते हो तुम...!!🥹
🤝8
एक बार मोहब्बत जरुर करे.....



आखिर पता तो चले क्यू नही करनी चाहिए...

         😌
7👌2
खुद से खुद की बात कर लो
हो सके तो याद कर लो!

रास्ता देखता हूं मैं तेरा
हो सके तो एक बार मुलाकात कर लो!

आज भी बसे हो तुम मेरी यादों में जहां छोड़ कर गए थे तन्हा रातों में!

मैं सोचती रही कि तुम रुक जाओगे आवाज न दे सकी इसी चाहत में!

हो सके तो मुलाकात कर लो
या एक बार बात कर लो!
😢7
मौसम ने महीनों का साथ देना छोड़ दिया,
लगता है खुदा के दिल से भी कोई खेल गया..!
🙏5🥴3
जो पढ़ाई आज तुम्हें दर्द लग रही है कल ये दर्द तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत होगी.
नींद कैसे आएगी सपने अधूरे है अभी जिंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है ।❤️❤️👍
🥰5
काश कि हम मिलते ही नहीं
दिल में इश्क़ के फूल खिलते ही नहीं ,

दर्द हमे मिलता ही नहीं काश कि तुझसे
ये नाजुक सा दिल लगता ही नहीं ,

आंखें सूख सी गई है तेरे इंतज़ार में
काश कि ये आंखें तुझसे लड़ती ही नहीं

बाते करने को बहुत से लोग थे
काश कि तुझसे बातें करते ही नहीं ,

तो घाव दिल पर इतने गहरे
लगते ही नहीं !!
😢4❤‍🔥2
ओये सुन… तु मेरे साथ नहीं, तो कोई बात नहीं, शहज़ादी रोये तेरे लिये, तेरी इतनी औकात नहीं !!
🤩4
सुनो..
क्या तुमने सोचा था कि,
मै तुम्हारे साथ के बिना बिखर जाऊंगी,
आना तो कभी हमें टूटा और बिखरा हुआ देखने के बहाने ही,
तेरी एक झलक को पाते ही..
मैं फिर कोहिनूर-सी चमक जाऊंगी🙈🙈

                         
3
मैं बिखर रहा हूं!
वो सवंर रही होगी!!
मैं तड़प रहा हूं!
वो हँस रही होगी!!
मैं बेरंग पानी सा हूं!
वो गुलाल में रंग रही होगी!!
मैं जाम में पागल हूँ!
वो घरवार में पागल होगी!!
मेरा इश्क़ खत्म नही हुआ!
वो दुलार में पड़ी होगी!!
मैं कितना अकेला हूँ सावन में!
वो हरी हरी चूड़ियों से सज रही होगी!!
मेरी बातें भाती नही किसी को!
वो घर की महफ़िल में होगी!!
मेरी सांसे कम बची है!
वो सुहाग बचा रही होगी!!
मैं दर दर भटक रहा हूँ!
वो अपना घर सजा रही होगी!!
मैं घुम रहा हूँ बेहोश बेतहाशा!
वो कुल्लू की सर्दियों सी किसी के आगोश में होगी!!
मैं कितना हुआ उसका!
क्या वो मेरी कभी नही होगी!!

❤️

                🙈🙈🙈🙊🙊🤣🤣
😢53
Seeing my friends
happy makes me happy.
I wish the best for
them because they
deserve it


❤️‍🔥❤️‍🔥
#A_S_feelings
#Friends
🥰1
इक बस आप ही मय को आंखों 👀 से पिलाते हैं...

कहने को तो दुनिया के मयखाने
🤤 हज़ारों हैं...

मय : शराब
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
😢4👀2🌚1
बदलते मौसम, बेमौसम बारिश, ओले गिरना, अत्यधिक गर्मी, बेमौसम ठंडी इत्यादि के लिए आप किसको जिम्मेदार ठहराना चाहेगें... 🙂
🤷‍♀5😈1🤓1