Shayari एक ख़्वाब | • EK KHWAAB ᥫ᭡ ☻️
2.79K subscribers
1.73K photos
635 videos
11 files
1.41K links
Est. 31May,2022
!! सब अधूरा ही रह गया
ख़्वाब, ख्वाहिश, और वो सपने !!

Promotion contact: @Ek_KhwaabBot
https://whatsapp.com/channel/0029VaAaEe17z4knYQrsHP2o

Channel list: t.me/trikaaldarshi/2023

Disclaimer: t.me/c/1776900082/13076
Download Telegram
Bs ijjat bich me aa jata hai

Nhi to mai us playgirl ko batata ki khelte kaise hai..!
😡5🤯2😢2🤣1
“Adhure chand se fariyad to karta hoga,
Wo mujhe zyada nahi par yaad to karta hoga,

Bahut masroof sahi wo din bhar,
Phir bhi tanhai ke kuch pal,
mere liye barbad to karta hoga.”


~ Sachi🤍
😢8💔3😐2
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं 🙏
5🥰1
जिंदगी की सरगम पर हर कोई सुर कहाँ लगा पाता है,
जिसके सुर लग जाते है वही ताल बिठा पाता है,
संगीत जिंदगी का कहां सबको रास आता है,
कोई अर्श पर तो कोई फर्श पर नजर आता है,
ये सरगम जिंदगी की बड़ी गूढ़ है,
इसे कहाँ कोई समझ पाया है,
👌4
ये कोनसा चक्कर है जी

मैं उसके चक्कर में और वो

किसी और के चक्कर में..😜
🤩4
जो भी लोग अपनी जिन्दगी मे परेशान है ..

वो कल मुझे काली पहाडी पर आकर मिले... वही से धक्का दे दूँगी

सारा झंझट ही खत्म 😂😂
🤩3
तुम्हारा था
तुम्हारा हु
तुम्हारा ही रहूंगा

पता नही,,,,
ये MESSAGE कब कोई मुझे भेजेगा
🙈🤭😉
🤯1
आज तक मुझसे किसी ने ये नहीं कहा कि..

तुम ही मेरी दुनिया हो ...😢


हो सकता है कि शायद मैं किसी का गाँव हूँ
🥰2
की मुस्कुराहट का क्या है वो तो तेरे होने से होती है,
जब तू नही होती है तो तुझे पता नहीं मुझ पर गमों की बरसात होती है
🥰5
मुस्कुराते इंसान की कभी जेबें टटोलना
हो सकता है उसका रुमाल गीला मिले
😢4
न जाने क्यों, हर गलती की वज़ह हूँ मैं,
कभी कभी लगता है, कि दुनिया में ही बेवज़ह हूँ मैं
😢4❤‍🔥1
क्या करूँ की मेरी ख्वाहिशों का दायरा बहुत छोटा है
तुम्ही से शुरू होता है और तुम पर ही सिमट जाता है
4
हकीकत ज़िन्दगी की तब जान जाओगे
जब ख़ुशी मे रो पडोगे, गम मे मुसकुराओगे
5
श्रीकृष्ण कहते है
प्रेम सदा माफी मांगना पसंद करता है और अहंकार सदा माफी सुनना

राधेकृष्णा
5
मेरी कुंडली में बहुत पैसा है..

ससुरा पर ये कुंडली का पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो रहा..
🤔🤔🙄🙄
🤔5
दुनिया में कोई गलत नहीं होता,
उसके लिए वो सही है हमारे लिए हम सही है।


👀🚬

Ek_khwaab.t.me
😢12❤‍🔥2🤯1🥴1💯1😐1😈1