Shayari एक ख़्वाब | • EK KHWAAB ᥫ᭡ ☻️
2.8K subscribers
1.73K photos
635 videos
11 files
1.41K links
Est. 31May,2022
!! सब अधूरा ही रह गया
ख़्वाब, ख्वाहिश, और वो सपने !!

Promotion contact: @Ek_KhwaabBot
https://whatsapp.com/channel/0029VaAaEe17z4knYQrsHP2o

Channel list: t.me/trikaaldarshi/2023

Disclaimer: t.me/c/1776900082/13076
Download Telegram
अंगूठा घिस गया शायरी पोस्ट करते करते।

पर मजाल है कोई यहाँ हाल भी पूछ ले।
🕊1
पड़ोसन के घर से पकौड़े की महक आ रही थी..
छत से अपनी शर्ट उनके छत पर गिरा दिया, और जाकर
2 प्लेट पकौड़े ठूस आया !😋😋🤭😜 देखा मेरा टैलेंट 😌
🤣7
रोचक तथ्य:

देखने में ये आ रहा कि लोग शौक के लिए iPhone तो ले‌ लिए, लेकिन कुछ महीनों बाद पुनः वापस करके एंड्राइड फोन ले रहे
मुझे telegram से 5 दिन की छुट्टी चाहिये 🙄🙄

भौजी के घर जाना है!😢🥺
🥴5🙏2
वो आखिरी दांता भी
टूट गया....

अरे भाई कंघी का
रहने दूं कि नया खरीद लूं 🐽🐷🐸
अगर लड़का आईने के सामने खुद की शक्ल देख कर मुस्करा रहा हो तो!!

समझ लेना कोई लड़की उसे चने के झाड़ पर चढ़ा रही है
😂😂
🤣2
चप्पल के फीता
टूट गईल, केहूँ पास

सेफ्टीपिन 🧷 बा, हो
😁😁😁🙃
👏3
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
लोग भूल जाएंगे, तुमने क्या कहा
लोग भूल जाएंगे, तुमने क्या किया
लेकिन लोग ये कभी नहीं भूलेंगे कि
तुमने उन्हें कैसा महसूस करवाया।

~

ek_khwaab.t.me
😢7
जय श्री कृष्णा 🙏
कान्हा की लाडली 😍
1
ले लील भले यह धार मुझे
लौटना नहीं स्वीकार मुझे.!


~ रामधारी सिंह दिनकर

Ek_khwaab.t.me 🌸

𝑺𝒉𝒂𝒓𝒆 𝑵𝒐𝒘 -
❤‍🔥31💯1
लोग आपके प्रशंसक है,यह आपकी योग्यता है
लोग आपसे जलते है यह आपका जलवा हैं 😎

Ek_khwaab.t.me | @trikaaldarshi
🔥4😎1
सुंदर मेहरारू के कौन कौन सा नखरा उठावे के पडेला
एक्सपीरियंस होल्डर ही बताए
😴😴😴😴
Finally मेरी भी गर्ल फ्रेंड बन गई
वो कह रही थी की मिलने आऊंगी,

ऐसे मैसेज कितने अच्छे लगते है😅🤣
🤣6🥰1
फ्रीज में रखें मिठाई खाकर डिब्बे छोड़ देना इनकी आदत हैं.....!
आंटी ने ₹20 दिये थे, बोली ₹10 का दही ले लेना और ₹10 अपने लिये कुछ ले लेना..

₹10 का सिगरेट पी लिया हूँ, दही अब मिल नहीं रही है..
|| बनारस आयेंगे ।।🍁☺️

वो कह रहे थे बनारस आयेंगे ।। दूर है हमसे तो मिलने बनारस आयेंगे, अभी नहीं कुछ दिनों बाद आयेंगे। बाबा का दर्शन करने, शादी का कार्ड देने, और हमसे मिलने बनारस आयेंगे। वो कह रहे थे बनारस आयेंगे ।। १ ।।

घर वालों से पूछ कर बनारस आयेंगे, सबसे लड़-झगड़ कर बनारस आयेंगे। बस हो या रेल पकड़ कर बनारस आयेंगे, चाहे जैसे भी हो हमसे मिलने बनारस आयेंगे। वो कह रहे थे बनारस आयेंगे ॥ २ ॥
साथ में घाट घूमने को वो बनारस आयेंगे, आखिरी मुलाकात के लिए बनारस आयेंगे। अपने वादे को पूरा करने वो बनारस आयेंगे, नवंबर में या जनवरी में नहीं जानता लेकिन.... जो भी, shreyansh से मिलने बनारस आयेंगे। वो कह रहे थे बनारस आयेंगे
🤣8
नींद ऐसी पूरी करो की चार लोग कहें !
🙃☺️🙃

कहीं ए टपक तो नही गया ,
🤭🤭
👏1