Shayari एक ख़्वाब | • EK KHWAAB ᥫ᭡ ☻️
2.79K subscribers
1.73K photos
635 videos
11 files
1.41K links
Est. 31May,2022
!! सब अधूरा ही रह गया
ख़्वाब, ख्वाहिश, और वो सपने !!

Promotion contact: @Ek_KhwaabBot
https://whatsapp.com/channel/0029VaAaEe17z4knYQrsHP2o

Channel list: t.me/trikaaldarshi/2023

Disclaimer: t.me/c/1776900082/13076
Download Telegram
Fall in love with doing mistakes.
Fall in love with rising again
Fall in love with a better version of yourself
Fall in love with your never say never attitude
Fall in love with your journey

You are special
Just love Yourself ❤️
4
हालात सीखा देते है बातें
सुनना और सहना

वरना हर शख्स अपने आप
में बादशाह होता है
5👏2
दु:ख देकर भी सवाल करते हो
तुम भी क्या कमाल करते हो
❤‍🔥4👏1
मौत ओर मोहब्बत दोनो की पसंद एक जैसी है
एक को दिल चाहिए
एक को धड़कन
😢2🕊1
दर्द की सिद्दत को बढ़ने दीजिये
जान जाती है तो जाने दीजिए
2😢1
मुझे तो आज पता चला कि मैं किस क़दर तनहा हूँ
पीछे जब भी मुड़ कर देखूं तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता है
😢2🙏1
हर आहट पर साँसें लेने लगता हूँ,
इंतज़ार भी भला कभी मरता है।
👏3🤡1
निगाह हर तरफ़ ढूँढने लगी हैं
तुम कहाँ छुप गये हो, धड़कन पूछने लगी है
😢3👌1
उनके साथ जीने का एक मौका दे दे, ऐ खुदा,
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे
❤‍🔥2😢1
खामोशी तुम समझ नहीं रही,
अल्फाज अब बचे नही,
❤‍🔥2👌1
तुम्हारी आँखे बताती है की तुम्हे मुझसे मोहब्बत है
तुम्हारी आँखे बताती है की तुम्हे मुझसे मोहब्बत है
3
ना कागज़ था, ना कलम थी, ना फोन था, प्रेम तब भी था लेकिन पवित्र और मौन था...


सुप्रभात🌺🌺☕️☕️
#Happy_Morning_With_A_S
5
Uski harkato per gussa bhi aata hai,
Uski fikar me dil pareshaan bhi raheta hai,
5
जिससे प्रेम करते हो,
उसे समझने की कोशिश करो,
परखने की नहीं,
3
कोई तुमसे पुछे कौन हूँ मैं
तुम कह देना कोई खास नहीं
एक दिल हैं पक्का कच्चा सा
एक झूठ हैं पूरा सच्चा सा
ज़ज़्बात से ढ़का एक पर्दा हैं
एक बहाना है कोई अच्छा सा
जीवन का एक ऐसा साथ हैं जो पास होकर भी पास नहीं
अकेला महसूस करू कभी जो मैं
तो सपनो मे आ जाता है
में साथ खड़ा हूँ
ये बोल कर साहस दे जाता हैं
कोई तुमसे पुछे कौन हूँ मैं
तुम कह देना कोई खास नहीं
4
किसी ने पुछा मुझसे क्या है तेरी ज़िन्दगी का खज़ाना
मुझे अचानक याद आ गया तेरा वो खिलखिलाकर मुस्कुराना
2
॰एक बार एक पति को उसकी पत्नी ने पूछा –
“ अगर मैं 2-4 दिन  नही दिखूँ तो आपको कैसा लगेगा ….???”
पति मन ही मन बहुत खुश हुआ और उससे रहा नही गया और उसने तपाक से बोल दिया – “मुझे बहुत अच्छा लगेगा …”
फिर क्या था… ? पत्नी ……सोमवार को नहीं दिखी ……मंगलवार को नही दिखी ……बुधवार को नही दिखी …….गुरुवार……….को भी नही दिखी …….
शुक्रवार को जब आँखों की सूजन कम हुई तब जाके थोड़ी – थोड़ी दिखी😝😝
🤣3
हमें भुलाना आसान नहीं हम दिल मे रहा करते हैं
अपने दिल से पूछो जो हमारे नाम की दुआ करता है