Shayari एक ख़्वाब | • EK KHWAAB ᥫ᭡ ☻️
2.88K subscribers
1.73K photos
634 videos
11 files
1.41K links
Est. 31May,2022
!! सब अधूरा ही रह गया
ख़्वाब, ख्वाहिश, और वो सपने !!

Promotion contact: @Ek_KhwaabBot
https://whatsapp.com/channel/0029VaAaEe17z4knYQrsHP2o

Channel list: t.me/trikaaldarshi/2023

Disclaimer: t.me/c/1776900082/13076
Download Telegram
कामयाबी के सफर में मुश्किलें आयेंगी ही . परेशानियां दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही . चलते रहना की कदम रुकने ना पाए . अरे मंजिल तो मंजिल ही है एक दिन आयेगी ही .. !! ...
#khushi
2
काटो की तो फितरत
चुभना ही है,
गलती आपकी है
जो सम्भलके नहीं चले।

#khushi
😢3
ना थके कभी पैर..


ना कभी हिम्मत हारी है.. हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का इसलिए अभी भी सफर जारी है..
.
#khushi
4
"आंसू जैसे सूख गए हों,सिसकियां नहीं आती,
तू नहीं तो मुझे हिचकियां नही आती,
लिखने को तो लिख रखी है तेरे नाम की चिठ्ठियां,
पर तू जहां है वहां चिट्ठियां नहीं आती।।"


#khushi
😢4
सरकारी बस में मुसाफिरी नहीं,
सरकारी स्कूलों में शिक्षा नही,
सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं,
फिर भी आजकल के नौजवानों को नौकरी चाहिए,
सिर्फ सरकारी....🤔🤔


#khushi
👀5
अगर भूलना इतना आसान होता तो
याद........
नाम का कोई शब्द ही न होता.


#khushi
😢4
आज कल के रिश्ते Bluetooth जैसे हो गए हैं पास हो तो conected और दूर हो तो Searching for a new
Devices..!🥺
💔
#khushi
😢5
शादीशुदा शब्द में शादी तो समझ आता है
पर ये शुदा क्यों लगाया जाता है
जरा अनुभवी लोग प्रकाश डालेंगे क्या
🤔🤔

#khushi
🥴5🤣4
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

पड़ोस की औरतें आपस में बात कर रही थी.....
.
.
.
बहन बाकी तो सब ठीक है लेकिन अगर हम चांद पर बस जाएंगे तो करवाचौथ कैसे मनाएंगे.......!!

#khushi
🤣7👏1
बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।😂😂😂😜😜


#khushi
🤣5
जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोकते थे हमें शराब पीने से,
आज उन्हीं की जेब में पौवा निकला।😆😆😆😆


#khushi
🤣3
ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार,
तेरी गर्लफ्रेंड गई बाजार,
उसको मिल गया दूसरा यार,
उसके संग वो हो गई फरार,
अब तू बैठ के मक्खी मार😅😂😜😜😜🤣
🤣

#khushi
🤣5
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।


#khushi
6
शराब अपने ही अपने में कभी होती नहीं बर्बाद,
किसी बर्बाद से मिलकर ही वो बर्बाद होती है।।

#khushi
💯5
कि किसके हाथ में प्याली है,
कि किसके मुंह में बोटी है,
बहुत कुछ जनता हूं मैं ,
बस मेरी उम्र छोटी है।।

#khushi
2
सभी नगमे साज़ में गाये नहीं जाते,
सभी लोग महफ़िल मे बुलाये नहीं जाते,,
कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते,
कुछ दूर रह कर भी भुलाये नहीं जाते !!

#khushi
😢7
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।

#khushi
4
मोहब्बत के भी कुछ राज होते हैं,
जागती आँखों मे भी ख्वाब होते हैं !!
जरूरी नही है कि गम मे ही आँसू आएँ,
मुस्कुराती आँखों मे भी सैलाब होते हैं !!

#khushi
2
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नहीं।।

#khushi
4🤣1
परवाह नही कि क्या कहेगा ज़माना,

तू खुश है, इतना ही जानकर खुश है ये तेरा दीवाना.....


❤️‍🔥❤️‍🔥
#A_S_feelings
#Khushi
1