Shayari एक ख़्वाब | • EK KHWAAB ᥫ᭡ ☻️
2.9K subscribers
1.73K photos
634 videos
11 files
1.41K links
Est. 31May,2022
!! सब अधूरा ही रह गया
ख़्वाब, ख्वाहिश, और वो सपने !!

Promotion contact: @Ek_KhwaabBot
https://whatsapp.com/channel/0029VaAaEe17z4knYQrsHP2o

Channel list: t.me/trikaaldarshi/2023

Disclaimer: t.me/c/1776900082/13076
Download Telegram
जज्बात समंदर से,,,लफ्जो में कहां बयां होते है,,

दिल दिखते हैं जैसे वैसे कहां होते है,,

चाहत तो ये भी है,, कि उसे भी मलाल हो,,छोड़ के जाने का,,

ये चाहत ख्वाबों की तरह,,मुकम्मल कहां होते है😒😞

#siya
😢1
अजब सी हालत हो गई है,
तेरे जाने के बाद,
भूख भी नहीं लगती है खाना खाने के बाद ....😜😜
दो ही समोसे थे मेरे पास वो भी खा लिए ,एक तेरे आने से पहले और एक तेरे जाने के बाद.......😁😁😂

#siya
👍2
हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं।😀😀🤣🤣

#siya
🤣4
वो लेने लगी है- खैरियत अब किसी और की
मैं किस हाल में हूंँ उसको क्या पता होगा!! 🖤
वहीं मोबाइल वहीं वक्त वहीं वीडियो कॉल का सिलसिला
बस उसके डिस्प्ले पे चेहरा नया होगा! 🖤


#siya
😢2
तुम साथ दो तो मैं
गलत साबित करूंगा लोगो को
जो कहते है की
हमेशा कोई साथ नहीं निभाता..।

#siya
जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना वह मुस्कुरा भी दे तो आँसू निकल आते हैं

#siya
😢7
बेशक ये ग्रुप अजनबियों
का मेला है....☺️
मगर नहीं यहां कोई
अकेला है....☺️
किसी के दर्द को किसी
ने सहलाया है...☺️
किसी के पोस्ट ने किसी
का दिल❤️ बहलाया है...☺️
किसी के like 👍 से किसी
ने सम्मान पाया है....☺️
तो किसी के comment पर
कोई मुस्कुराया है..😊
अजनबी है यहां सभी
एक दूसरे के लिए...😊
मगर फिर भी सभी ने
सभी को अपनाया हैं ..

#siya
🥰7
अपनी उलझनों से निपटने का जब भी पूछा कोई उपाय,,,, तो दिल ने कहा...एक चाय हो जाय!       Gud morning all...☕️        

#siya
5
❛तकदीर ने चाहा जैसे ढल गये हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गये हम।

किसी ने विश्वास तोड़ा किसी ने दिल,
और लोगों को लगता है की बदल गये हम।❜😒😒

#siya
7
😂😂😂

कदम तो मैं भी बढाना चाहती हूँ
इश्क की राह में

पर क्या करूँ
मेरी एक चप्पल नहीं मिल रही ..

☹️☹️☹️
#siya
🤣13
पां लिया चाँद को,
उसके बहुत सताने के बाद,
समझा परखा ग़लतियों को अपनी,
भारत ने खुदको आज़माने के बाद,
यक़ीन हो खुदपर अगर,
फ़तह चाँद पर भी कर ली जाती है
तू भी जीत ही लेगा,
मुश्किलों से अपनी जिंदगी की,
आख़िर मुश्किलें ही तो तुझे,
जिंदगी का आईना दिखाती है ।

c/p

#siya

@Ek_khwaab
🎉12👏1👌1
Happiest birthday to one of the nicest person I have ever met

I feel so lucky to have you as my friend hope ur birthday is as special as u are . may all of ur dreams come true. Birthday come arround every yr but frnds like u only come once in a lifetime ☺️☺️ u understand me like nobody else. I' m so glad 😊😍 u come into my life .

I wish u all the blessings u have 😊
Happy Birthday betu 🥳🥳

Love u saitan betu 🙊😊 #siya
🎉9🌚2
❝सुकून की बात मत करो यारों,

बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता।❜❜
#siya
👏7👌21
दुनिया की सबसे बेहतर दवाई है -

"# जिम्मेदारी"


एक बार पी लीजिए जनाब , जिन्दगी भर थकने नही देती!

#siya
💯153😢2
मेहनत बताती है कि
परिणाम कैसा होगा वरना
परिणाम तो बता ही देगा
कि मेहनत कैसी थी👍

#siya
💯10
सुकून मिलता है तेरे पास आकर,
जो मिलता किसी और से नहीं,

इश्क़ है या कुछ और नहीं मालूम मुझे,
मगर जो तुझसे है वह किसी और से नहीं।

#siya
😍8❤‍🔥4🔥21👀1💊1